शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना अंतर्गत आने बाली इंद्रा काॅलोनी में एक घर में खाना बनाते समय आग लग गई। इस मामले की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी। फायर बिगे्रड काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंच सकी। उसके बाद कुछ स्थानीय युवाओं ने बहादुरी दिखाते हुए इस सिलेण्डर को रस्सी से बांधकर पीछे एक ग्राउण्ड में ले गए। जहां लोगों ने रेत डालकर सिलेण्डर को बुझाया। उसके बाद फायर विग्रेड पहुंची।
जानकारी के अनुसार किशन जाटव निवासी इंद्रा काॅलोनी की पत्नि घर में सिलेण्डर पर खाना बना रही थी। तभी अज्ञात कारणों से सिलेण्डर में आग लग गई। इस आग की लपटें उठने लगी तो महिला चिल्लाई तो पडौसी युवा दौडें। उन्होने तत्काल सिलेण्डर को रस्सी से बांधा और खींचकर पीछे ग्राउण्ड में ले गए। गनीमत रही कि इस दौरान सिलेण्डर फटा नहीं बरना बडा हादसा हो सकता था।
Social Plugin