शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के महाराणा प्रताप कॉलोनी से आ रही है। जहां एक कलयुगी पुत्र ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर अपनी ही मां के सिर में ईंट मार दी। जिससे वद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मामले की शिकायत पीडिता ने सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस ने मां की शिकायत पर कलयुगी पुत्र के खिलाफ धारा 327,294,323 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कलावती परिहार पत्नि गजराज परिहार उम्र 60 साल बीती शाम अपने घर में बैठी हुई थी। तभी महिला का कलयुगी बेटा मोनू परिहार घर आया और महिला से शराब पीने के लिए पांच सो रूपए की मांग करने लगा।
जब वद्ध महिला ने रूपए देने से इंकार किया तो आरोपी ने संबंधों को ताकपर रखकर अपनी मां को ही गंदी गालियां देते हुए पास में रखी ईट उठाकर सिर में मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मामले की शिकायत पीडिता ने कोतवाली में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गर्इ है।
Social Plugin