शिवुपरी। कोतवाली क्षेत्र के बडौदी पर स्थित पेट्रोल पम्प के पास बिगत रात्रि कोतवाली के आरक्षक को एक युवक शव चोटिल अवस्था में पडा मिला। जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक के पास उसकी बाइक भी टूटी फूटी अवस्था में पडी मिली।
जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि कोई अज्ञात वाहन उसकी बाइक को टक्कर मार गया और इसी दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 304 ए के तहत प्रकरण कायम कर जांच श्ुारू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 26-27 दिसंबर की रात्रि करीब साढे 12 बजे कोतवाली में पदस्थ आरक्षक जगेश सिंह सिकरवार गश्त पर थे। इसी दौरान कंट्रोल रूम से उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि बडौदी पेट्रोल पम्प के पास एक व्यक्ति पडा हुआ है। मौके पर जाकर आरक्षक ने देखा तो लगभग 25 वर्ष की उम्र का एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है।
जिसके सिर पर गहरा घाव है और उसका दाहिना पैर भी मुडा है। पास में ही उसकी बाइक जिसका नम्बर एमपी 33 एमके 6251 टूटी अवस्था में पड़ी थी। जिसे आरक्षक ने पुलिस वाहन बुलाकर अस्पताल पहुंचवाया। जहां से युवक के शव को पीएम हाउस भिजवा दिया।