शिवपुरी महाविद्यालय में लगेंगी इग्नू की नियमित कक्षा,खुला अध्ययन केन्द्र | Shivpuri News

0
शिवपुरी। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय दिल्ली ने शासकीय माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिपवुरी में नियमित अध्ययन केन्द्र खोला है। इस केन्द्र को विधिवत रूप से संचालित करने हेतु डॉ. गुलाब सिंह जाटव सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी को समन्वयक नियुक्त किया है। 

इस केन्द्र का मुख्य उद्देश्य जिले के उन युवाओं को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, स्नातक कोर्स तथा परास्नातक कोर्स करवाना है जो किन्हीं कारणवश महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययन करने से वंचित रह जाते हैं, साथ ही विभिन्न ऐसे कोर्स हैं जिन्हें विद्यार्थी दूसरे महाविद्यालयों में नियमित अध्ययन करते हुए करते हैं उन्हें यहां से आसानी से किया जा सकता है। इस विद्यालय से किए जाने वाले कोर्स विद्यार्थी के रोजगार प्राप्ति में सहायक हो सकते हैं। 

इन कोर्सों का होगा संचालन
इस केन्द्र पर संचालित होने वाले कोर्सेस में मुख्य रूप से बीए, बीपीपी, पीजीडीआरडी, पीजीडीयूपीडीएल, पीजीडीडीएम, सीडीएम, पीजीडीसीए, सीआरडी, सीबीएस, एमएआरडी, एमएडीव्हीएस, सीएएचअी, सीएसडब्लूसीजेएम, सीआआईटी, सीएएफई, डीपीएलएडी आदि शामिल हैं। इन कोर्सों में अध्ययन हेतु प्रवेश की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2019 निर्धारित है। 

ऐसे ले सकते हैं प्रवेश
इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय के पोर्टल /online.admission.ignou.ac.in पर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण कर प्रवेश ले सकते हैं। फीस एवं अन्य विस्तृत जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइटwww.ignou.ac.in अथवा क्षेत्रीय केन्द्र की वेबसाइट www.rcbhopal.ignou.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!