शिवपुरी। शहर के छत्री रोड पर बीते 5 नवंबर को लावारिश हाल में मिली एक नवजात बालिका अब स्वास्थ्य है और अब इसे जिला अस्पताल से ग्वालियर के शिशु गृह में भेज दिया गया है। लावारिश हाल में मिलने के बाद इस बालिका को जिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों द्वारा बच्ची को स्वास्थ्य घोषित किए जाने के बाद बाल कल्याण समिति ने इस बालिका को ग्वालियर के शिशु गृह में भेज दिया गया है।
सोमवार को जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ अजय खेमरिया, सदस्य रंजीत गुप्ता, जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील गौतम, चाइल्ड लाइन कार्यकर्ता अरूण सेन की मौजूदगी में इस बालिका को शिशु गृह ग्वालियर भेजने की कार्रवाई की गई।
जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ अजय खेमरिया ने बताया कि इस नवजात बालिका के परिजनों की खोजबीन के लिए चाइल्ड लाइन को निर्देशित किया गया लेकिन इस बालिका के परिजनों को कोई पता नहीं लगा है। ऐसे में इस बालिका को अब ग्वालियर भेजा गया है। आने वाले दिनों में इस बालिका को दत्तकग्रहण के लिए विधि मुक्त घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी।
जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ अजय खेमरिया ने बताया कि इस नवजात बालिका के परिजनों की खोजबीन के लिए चाइल्ड लाइन को निर्देशित किया गया लेकिन इस बालिका के परिजनों को कोई पता नहीं लगा है। ऐसे में इस बालिका को अब ग्वालियर भेजा गया है। आने वाले दिनों में इस बालिका को दत्तकग्रहण के लिए विधि मुक्त घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी।
Social Plugin