शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले के पोहरी थाना अतंर्गत आने वाले गांव ग्राम घटाई में 40 वर्षीय युवक की हत्या कर दी हैं। बताया जा रहा कि मृतक अपने गांव राठखेडा से घर का समान लेने घटाई गांव आया था, तभी उसे घटाई का एक दबंग युवक मिल गया और उसने मृतक से शराब पीने के लिए पैसे मांगें, इंकार करने पर शराबी युवक ने तलवार से वार कर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार कल रात लगभग 8 बजे राठखेडा गांव में रहने वाले हरविलास पुत्र मंठा आदिवासी उम्र 40 वर्ष अपने घर का समान लेने घटाई गांव आया था। तभी गांव के ही रहने वाले मोनू पुत्र मानगिरी गोस्वामी उम्र 25 साल मिल गया,और उससे शराब पीने के लिए पैसे मागंने लगा। हरविलास ने शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया।
बताया गया है कि दोनो में बहस होने लगी, और क्रोध में आकर गोलू ने हरविलास के शरीर में तब तक तलवार मारी जब तक उसकी सांसे उखडने लगी। किसी ने इस मामले की सूचना पोहरी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पुलिस मौके पर पहुची ओर मामले की जांच शुरु कर दी। पुलिस ने आरोपी गोलू पुत्र मानगिरी गोस्वामी उम्र 25 बर्ष को गिरफ्तार कर लिया।
Social Plugin