शिवपुरी। विधानसभा आम निर्वाचन-2018 के तहत 28 नवम्बर को हुए मतदान के बाद जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की EVM एवं VVPAT कड़ी सुरक्षा के बीच पी.जी.कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल पर विधान सभावार अलग-अलग स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। जहां सुरक्षा की पूख्ता व्यवस्था कर एलईडी लगाकर पारदर्शिता रखी गई है। सभी स्ट्रांग रूमों की निगरानी हेतु सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए हैं।
इन सीसीटीव्ही कैमरों को पी.जी. कॉलेज के मुख्य भवन के बाहर लगीं LED स्क्रीन से जोड़ा गया है। प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधि इन एलईडी स्क्रीन के जरिए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रख रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने संबंधित अधिकारियों के साथ आज मतगणना स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मतगणना शासकीय पी.जी. कॉलेज शिवपुरी में 11 दिसम्बर को
विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत शिवपुरी जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23 करैरा (अजा), 24 पोहरी, 25 शिवपुरी, 26 पिछोर और 27 कोलारस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना 11 दिसम्बर 2018 को प्रात: 8 बजे से शासकीय पी.जी. कॉलेज शिवपुरी में प्रारंभ होगी।
Social Plugin