शिव मंदिर से पाषाण के प्रचीन नंदी महाराज को उखाड ले गए चोर

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र से आ रही है कि थाना के एक गांव में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर में से नंदी महाराज की प्रतिमा को चोर चोरी कर ले गए। जब सुबह ग्रामीण मंदिर में पहुंचे तो भगवान शिव के परम भक्त नंदी प्रतिमा गायब मिली। ग्रामीणों ने मामले में पुलिस थाने में शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। 
ल6  

रन्नौद थाना क्षेत्र के धंधेरा गांव में बने पुराने शंकरजी के मंदिर से जब ग्रामीण सुबह भगवान शिव की पूजा अर्चना करने पहुंचे तो वहां नंदी महाराज की मुर्ति गायब मिली। घनश्याम पुत्र बागी लाल धाकड़ निवासी धंधेरा का कहना है कि वह प्रतिदिन की तरह रविवार सुबह 9 बजे पूजा करने मंदिर पहुंचा तो शिवलिंग के आगे से नंदी महाराज गायब थे। 

जबकि मंदिर में रखा लंबे का घड़ा, पीतल का घंटा सहित झालर आदि अन्य कीमती सामान मौके पर रखा था। चोर जूते पहनकर मंदिर में घुसा, गोबर के निशान मंदिर में हैं। घटना की बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना भी किया है।