शिवुपरी। आजाद अध्यापक संघ ग्वालियर के संभागीय अध्यक्ष ने बताया कि छात्र हित में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और अध्यापकों के हितों को ध्यान में रखकर नये सिरे से रणनीति तैयार की जायेगी | इस तारतम्य में 30 दिसम्बर रविवार को नीलम पार्क में प्रदेश भर के पदाधिकारी और अपने बिचार रखने के लिये अध्यापक पहुँचेंगे |
वर्तमान में राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त किये जा रहे अध्यापकों की जिलावार समीक्षा की जायेगी 1994 की सेवा शर्तो के अनुरूप शिक्षा विभाग की मॉग का मॉग पत्र और उसको अमल कराने की रणनीति तैयार की जायेगी |
अतिथि शिक्षकों और गुरूजीओं की समस्याओं तथा वर्तमान में शिक्षा विभाग में चल रहे विभिन्न एक्सपैरीमेंटस की उपयोगिता और अनुपयोगिता पर बिचार आमंत्रित कर उनके समाधान की दिशा में सताधिक प्रयास प्रांताध्यक्ष शिल्पी शिवान के नेत्रत्व में हमारे द्वारा किये जायेंगें।बंधन मुक्त
स्थानांतरण और मॉडल ,एक्सलैंस में नियुक्त हुये साथियों को गृह जिले में नियुक्ति का प्रस्ताव लाया जायेगा। इस प्रदेश स्तरीय योजना निर्माण कार्यक्रम में शिवपुरी जिले से भी बडी संख्या में पदाधिकारी एवं योजनाओं के समीक्षक व शिक्षाविद् उपस्थित होंगे।
Social Plugin