शिवपुरी। जिल की करैरा विधानसभा सीट के आठवे राउंउ में बडा उल्टफेर की खबर आ गई हैं। खबर आ रही है कि कांग्रेस लगातार बढत बनाए हुए है अब लडाई दूसरे नम्बर के चल रही है। अभी तक भाजपा दूसरे पायदान पर थी,लेकिन दूसरे पायदान के लिए बसपा ने भाजपा को पटक दिया हैं। इस पूरी उठाफटक में जसबंत जाटव टॉप पोजीशन पर है।
कांग्रेस के प्रत्याशी जसवंत जाटव 20577 वोट
भाजपा के प्रत्याशी राजकुमार खटीक 15309 वोट
बसपा के प्रत्याशी प्रागीलाल 16168 जाटव
सपाक्स के प्रत्याशी रमेश खटीक
पोस्टिंग समय 12:56