शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज अतिक्रमण विरोधी मुहिम में रोक लगाने बाले चार नामदर्ज आरोपीयों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उक्त आरोपी अतिक्रमण विरोधी मुहिम में अडंगा डाल रहे थे।
जानकारी के अनुसार बीते रोज कोलारस एसडीएम मय दल के बदरवास कस्बे में सर्किट हाउस के आगे बर्षो से जमें अतिक्रमण को हटाने पहुंचे। इस दौरान अतिक्रमण कारी मोनू शिवहरे, पप्पू मंशूरी राजू सेन और रफीक मुसलमान का लडका पहुंचे और इस अतिक्रमण पिरोधी मुहिम का विरोध करने लगे।
जब प्रशासन ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपीयों ने रोड पर खडी एक पुरानी बाईक सहित टायरों में आग लगा दी थी। इस मामले में प्रशासन ने कडा रूख अपनाते हुए मामले को शांत कर अतिक्रमण विरोधी मुहिम को जारी रखा। उसके बाद प्रशासन की और से लालसाह पुत्र महाराज सिंह परिहार उम्र 47 साल निवासी पीडब्ल्यूडी हाउस बदरवास के चौकीदार की शिकायत आरोपीयों के खिलाफ धारा 286 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।