काला शनिवार:बिना हैल्टमेट थे बाईक सवार, 2 नबालिग सहित 5 की मौत,1 युवक घायल | SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। इस सप्ताह का शनिवार काला साबित हुआ। जिले में बाईक एक्टसीटेेंड में 5 युवको के घायल होने की खबर मिल रही हैं,जिसमें 2 बाईक सवार नाबालिग थे। वही 1 युवक के घायल होने की खबर मिल रही हैं।इन एक्सीटेंडो से यह साबित होता हैं,कि बाईक पर पर लाईफ कवर हैलमेट न लगाने से क्या परिणाम सामने आ रहे हैं। अगर इन एक्सीटेंडो मेंं बाईक सवार हैलमेट लगाए तो शायद आज यह खबर नही बन नही होती।

पिछोर में पेड से टकराई बाईक, 2 की मौत

पिछोर थाना क्षेत्र ग्राम नांद में मैन रोड पर शुक्रवार देर रात एक बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। जिससे दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है। जानकारी के अनुसार अरविंद्र पुत्र चिम्मा परिहार उम्र 18 साल निवासी पीपारा थाना भौंती व वीरेंद्र पुत्र इंदर आदिवासी उम्र 17 साल निवासी पीपारा थाना भौंती बाइक पेड से टकरा गई। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। 

वाहन की टक्कर से युवक की मौत 

आमोला थाना क्षेत्र के आमोला पुल के पास एक युवक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे युवकी की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार जसवंत (28) पुत्र नारायण सिंह निवासी आमोला अपने घर जा रहा था तभी सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। 

ट्रक ने बाईक को  उडाया, 2 की मौत, 1 घायल 

शहर के बड़ौदी क्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि मुनीम घायल है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक अमजद खान (40) निवासी सईसपुरा, रामसिंह (45) पुत्र लालचंद कुशवाह निवासी माधौनगर कॉलोनी और बल्लू (38) पुत्र भगवानलाल माहौर निवासी फक्कड़ काॅलोनी शिवपुरी बाइक से घर लौट रहे थे। तभी बड़ौदी क्षेत्र में अज्ञात ट्रक चालक ने रात 11.30 बजे सामने से टक्कर मार दी। 

हादसे में अमजद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रामसिंह को शिवपुरी जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया। ग्वालियर पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं बल्लू माहौर का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मृतक अमजद खान और रामसिंह लीलैंड वाहन लेने ग्वालियर गए थे। बड़ौदी स्थित कोल्ड स्टोरेज पर वाहन रखकर बाइक से घर लौट रहे थे। दोनों के साथ बाइक पर मुनीम बल्लू भी साथ आ रहा था।