भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 नवंबर को 10.05 बजे भोपाल से शिवपुरी की पोहरी विधानसभा के बैराढ़ पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। 12.05 बजे बैराढ से करैरा पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। 1.45 बजे करेरा से पिछोर विधानसभा के भोंती जिला शिवपुरी पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। 2.40 बजे भोंती से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
Social Plugin