भोपाल। शिवपुरीसमाचार.कॉम की खबर का असर हुआ है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी सीट से अपनी बुआ यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ मात्र 5 साल पुराने नेता सिद्धार्थ लढ़ा को टिकट थमा दिया है। जब शिवपुरीसमाचार.कॉम ने रणनीति की कलई खोल दी तो बाद दिल्ली तक पहुंच गई। अब औपचारिकता निभाने ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी में लढ़ा का प्रचार करते नजर आएंगे परंतु सवाल अब भी बड़ा है और माधव चौक चौराहे पर ही खड़ा है। सिद्धार्थ का प्रचार करके क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी बुआ को हरा पाएंगे। जितना जोर कोलारस में लगाया था क्या उतना ही शिवपुरी में भी लगाएंगे।
खबर का असर: औपचारिकता निभाने चुनाव प्रचार पर आएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया | Shivpuri News
11/08/2018
0