शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र की जाटव बस्ती से आ रही है। जहां बस्ती के ही खुले मैदान में गांव के दबंग आरोपी ने एक महिला के साथ डर्टी हरकत कर दी। इस मामले की शिकायत पीडिता ने अपने पति से की। पति महिला को लेकर तेंदुआ थाने पहुुंचा। जहां पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेडछाड की धाराओं सहित हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एक 28 वर्षीय महिला निवासी तेंदुआ ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने मोहल्ले में मैदान में से जा रही थी। तभी पास के ही गांव लालकरण का रहने वाला आरोपी उम्मेद धाकड उसके पास आया और उससे बातचीत करने लगा।
बातचीत करते समय युवक की नियत बदल गई और आरोपी ने महिला को दबौचकर उसके साथ अश्लील हरकत कर दी। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin