शिवपुरी। जिले में सीहोर थाना
अंतर्गत पुल्हा तिराहे के पास भितरवार-करैरा रोड पर सोमवार को यात्री बस की
छत से गिरकर क्लीनर की मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज
कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार शीतला यात्री बस
करैरा-भितरवार रोड से गुजर रही थी। इसी दौरान जब पुल्हा तिराहे के पास बस
रूकी तो सामान उठाने क्लीनर रविन्द्र उर्फ भज्जु पुत्र मोहन सिंह परमार
निवासी केरूआ थाना भितरवार जिला ग्वालियर की बस पर चढ गया।
इसी
बीच चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बस को आगे बढा दिया जिससे
बस पर चढा क्लीनर बस से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने
आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।
Social Plugin