शिवपुरी।आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2018 हेतु आज 2 नवम्बर 2018 से जिले की सभी पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय पर ही अलग-अलग कक्षों में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करने हेतु जिला मुख्यालय पर सभी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने बताया कि 02 नवम्बर 2018 से विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन प्रस्तुत करने का कार्य शुरू हो जाएगा। नाम निर्देषन पत्र 02 नवम्बर 2018 से षुरू होकर 09 नवम्वर तक प्रात: 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक प्राप्त किए जा सकेंगे।
जिले की सभी पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए जिला मुख्यालय पर ही उम्मीदवार संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 23 करैरा(अजा) के लिए नाम निर्देशन पत्र तहसील कार्यालय शिवपुरी के नवीन भवन कक्ष क्रमांक-3 एसपी ऑफिस के पास शिवपुरी में रिटर्निंग ऑफिसर उदय सिंह सिकरवार के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-24 पोहरी के लिए नाम निर्देशन पत्र कार्यालय कलेक्ट्रेट शिवपुरी के कक्ष क्रमांक-3 में रिटर्निंग ऑफिसर मुकेश सिंह प्राप्त करेंगे। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-25 शिवपुरी के लिए उम्मीदवार नाम निर्देशन पत्र एसडीएम ऑफिस शिवपुरी में रिटर्निंग ऑफिसर प्रदीप सिंह तोमर को प्रस्तुत कर सकेंगे। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-26 पिछोर के लिए उम्मीदवार नाम निर्देशन पत्र तहसील कार्यालय शिवपुरी के नवीन भवन कक्ष क्रमांक-1 में रिटर्निंग ऑफिसर वी.पी.पाण्डेय के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकेंगे और जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-27 कोलारस के लिए उम्मीदवार अपना नाम निर्देशन पत्र कार्यालय कलेक्ट्रेट एडीएम कोर्ट शिवपुरी में रिटर्निंग ऑफिसर आशीष तिवारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 2 नवम्बर 2018 को नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य शुरू होकर नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की अंतिम तारीख 09 नवम्बर होगी, 12 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा (जांच) की जाएगी। 14 नवम्बर 2018 को उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। 28 नवम्बर को मतदान होगा और 11 दिसम्बर 2018 को मतगणना होगी। निर्वाचन की पूर्ण प्रक्रिया 13 दिसम्बर 2018 तक सम्पन्न होगी।
Social Plugin