शिवपुरी। अभी अभी दुखद खबर आ रही है। शहर के प्रतिष्टित शिक्षा संस्थान इंडक्टेंस एजुकेयर के डायरेक्टर किशोर जैमिनी के पिताजी बालकष्ण जैमिनी का निधन हो गया है। श्री जैमिनी अपने पीछे पूरा भरा पूरा परिवार छोड गए है। उनके बडे बेटे किशन जैमिनी और किशोर जैमिनी है। यह मूलत ग्राम भटनाबर के निवासी है। बालकष्ण जैमिनी के 94 साल के थे। बीते लंबे समय से वह बीमार थे। इस दुख की घडी में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी,जनप्रतिनिधि,समाजसेबीयों ने परिवार शोक व्यक्त किया। उनका अंतिम संस्कार शिवपुरी मुक्तिधाम में किया गया।
Social Plugin