शिवपुरी। हैहय वंश के संस्थापक कलचुरी समाज के कुलप्रर्वतक भगवान राजराजेश्वर श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती शिवपुरी में पूरे धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहे पर बिराजित भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा का पूजन शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे के नेतृत्व में शिवपुरी के समस्त कलचुरी समाज ने किया।
इसके बाद भगवान की आरती उतारी गई। कार्यक्रम के दौरान अमेरिकावासी अक्षय राजे भी वहां पहुंचे जिन्होंने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की पूजा की। इस दौरान शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। आरती के पश्चात वहां जमकर आतिशबाजी की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में शिवहरे समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। तत्पश्चात स्टेडियम के सामने स्थित माँ राजेश्वरी बेयरहाउस पर समाजबंधुओं और शिवपुरी के गणमान्य नागरिकों ने अन्नकूट का आनंद लिया।
शिवपुरी में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती प्रतिवर्ष धूमधाम पूर्वक मनाई जाती है। शिवपुरी में हंस बिल्डिंग चौराहे पर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की विशाल प्रतिमा विराजमान है। भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा होने के कारण इस चौराहे का नामकरण भी भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहा किया गया है। प्रतिमा स्थल पर सुबह 11 बजे से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए और बाद में ब्राह्मणों ने पूजन पद्वति शुरू की। जहां सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा का पूर्ण विधिविधान से पूजन किया और इसके बाद समस्त समाजबंधुओं ने भी भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का उनकी जय-जयकार के नारों के साथ पूजन किया।
माहौल जब पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंग गया तब भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा की आरती उतारी गई। लगभग एक घंटे तक चले इस कार्यक्रम में ढोल नगाड़े बजते रहे वहीं आतिशबाजी भी की गई। इसके बाद समाजबंधु माँ राजेश्वरी बेयरहाउस पर पहुंचे जहां भगवान के भोग के पश्चात अन्नकूट कार्यक्रम का आगाज किया गया जो देर शाम तक जारी रहेगा। दोपहर एक बजे से प्रारंभ हुए अन्नकूट कार्यक्रम में समाजबंधु के साथ शिवपुरी के गणमान्य नागरिकों ने भी अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की।
महाआरती के दौरान शिवहरे समाज के भरोसीलाल शिवहरे, किलोईराम शिवहरे, हरचरणलाल शिवहरे, भगतजी, पदम चौकसे, राकेश चौकसे, लक्ष्मणलाल शिवहरे, किशन शिवहरे, किशनस्वरूप शिवहरे, मनोज शिवहरे कोलारस, विपिन शिवहरे, वीरेन्द्र शिवहरे, मोनू चौकसे, श्रीमती साधना शिवहरे, कैलाश शिवहरे, भागीरथ शिवहरे, पवन शिवहरे, मनीष शिवहरे, संतोष शिवहरे, रविन्द्र शिवहरे, राजेन्द्र शिवहरे, तरूण शिवहरे, कुशल शिवहरे, चिराग शिवहरे, मंगल शिवहरे, श्रीमती ऊषा शिवहरे, श्रीमती रेणु शिवहरे, श्रीमती रश्मि शिवहरे, श्रीमती नीलम शिवहरे, उर्मिला शिवहरे, नीतू शिवहरे, कविता शिवहरे, सविता शिवहरे सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।
Social Plugin