शिवपुरी। शहर की तारकेस्वरी कॉलोनी निवासी समाजसेवी ओर प्रसिद्ध चाट बाले प्रेमचंद जैन बड़ौदा बाले का आज सुबह अस्मिक निधन हो गया है।उनके निधन की खबर से शहर में शोक की लहर दौड़ गई।
प्रेमचंद जैन मूलतः बड़ौदा के रहने बाले है और शिवपुरी में पिछले कई बर्षो से तारकेस्वरी कॉलोनी में निवासरत है।वे लंबे समय से शहर में चाट की दुकान चलाते थे।चाट की दुकान के साथ साथ वह समाजसेवा में भी सक्रिय रहे है। उनकी उम्र 75 साल थी । बीते कुछ समय से वह अस्वस्थ चल रहे थे। उनकी अंतिम दर्शन यात्रा 12 बजे मुक्तिधाम पहुँचेगी।
वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। जिसमे तीन पुत्र केबल जैन,महावीर जैन , जितेंद्र जैन है। पोत्र मयंक, अभिषेक, सेंकी, भीम, डुग्गु, छुटकन शामिल है।
Social Plugin