शिवपुरी। मतदान का दिन निकट है,चुनाव आयोग के नियमानुसार मतदान के 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार थम जाऐगा।आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शिवपुरी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया अपनी पूरी ताकत शहर में लगाऐगी। आज राजे शहर में रोड शो करेंगी।
बताया जा रहा है कि यशोधरा की जनसंपर्क एंव रोड शो सुवबह 10:00 बजे पार्टी कार्यालय, सावरकर पार्क के सामने, ए.बी.रोड से प्रारंभ होते हुए राजेश्वरी रोड, कोर्ट रोड, सदर बाजार, कस्टम गेट, आर्य समाज रोड, न्यू ब्लॉक, जल मंदिर, ए.बी.रोड, ओमप्रकाश खटीक जी के घर के सामने से मोती बाबा रोड होते हुए प्राइवेट बस स्टैंड, माधव चौक, गुरुद्वारा, नीलगर चौराहा, बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी होते हुए चित्रगुप्त मंदिर, इमामबाड़ा, सुभाष पार्क, राजपुरा रोड, झांसी तिराहा होते हुए वापस पार्टी कार्यालय पर होगा।
Social Plugin