चुनाव आयोग: 1 प्रत्याशी पर एफआईआर,6 और प्रत्याशी पर मामला दर्ज करने की तैयारी | SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किया है। रिटर्निंग ऑफिसर ने निर्दलीय प्रत्याशी कोमल के खिलाफ सिटी कोतवाली में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार प्रथम एवं द्वितीय निरीक्षण में व्यय लेखा पंजी का निरीक्षण न कराने के कारण रिटर्निंग ऑफिसर प्रदीप सिंह तोमर ने आईपीसी की धारा 171 (एक) के तहत कोतवाली शिवपुरी में प्राथमिकी दर्ज कराने के पुलिस को निर्देश दिए।

निर्दलीय प्रत्याशी कोमल प्रसाद कोली द्वारा 17 नवंबर एवं 22 नवंबर को प्रथम एवं द्वितीय निरीक्षण में स्वयं अथवा नियुक्त अभिकर्ता द्वारा संधारित किए व्यय लेखा रजिस्टर का व्यय लेखा प्रेक्षक एवं रिटर्निंग अधिकारी को लगातार दो बार निरीक्षण न कराया। व्यय लेखा प्रस्तुत न करने के कारण अभ्यर्थी को कारण बताओ नोटिस दिया, जवाब नहीं आने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

पोहरी में छह प्रत्याशियों पर केस दर्ज करने के निर्देश 

रिटर्निंग ऑफिसर ने पोहरी थाने के लिए संबंधित प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। जिनमें स्वर्णिम भारत पार्टी प्रत्याशी रणजीत सिंह, बहुजन संघर्ष दल प्रत्याशी आशाराम, समाजवादी पार्टी प्र त्याशी राजगुरु, भरतीय राष्ट्रीय मजदूर दल प्रत्याशी रामसहाय और आप प्रत्याशी नरेंद्र व्यास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अजय सिंह कुशवाह को रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी करते हुए 48 घंटे का समय दिया है।