शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र में जुंगीपुरा रोड पर रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात बाइक गाय से टकरा गई। हादसे में चार युवक घायल हो गए। रात भर सड़क पर ही पड़े रहने से एक युवक की मौत हो गई है। वहीं बाइक की टक्कर से गाय भी मर गई है। पुलिस ने बाइक सवार साथी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक फरियादी फूल सिंह पुत्र बाबूलाल परिहार निवासी नयाखेड़ा बसई ने बताया कि उसका भाई मृतक ठाकुरदास परिहार (45) पुत्र बाबूलाल परिहार अपने दोस्त सतेन्द्र लोधी, वीरसिंह, जितेन्द्र केवट के साथ बाइक से पिछोर जा रहे थे। बाइक क्रमांक यूपी94ई6249 रात करीब 11 बजे सड़क पर बैठी गाय से टकरा गई।
हादसे में चारों युवक घायल हो गए। जुंगीपुरा रोड पर कोई नहीं आया जिससे चारों रात भर पड़े रहे। लोगों को सुबह हादसे की खबर लगी। तब तक ठाकुरदास परिहार की मौत हो चुकी थी। बाइक सतेन्द्र चला रहा था। वहीं तीनों घायलों को इलाज के लिए पिछोर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बाइक चला रहे सतेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin