शिवपुरी। अभी हाल ही में प्रारंभ हुए करोडों की लागत से बने पुरातत्व विभाग के संग्राहल में आज विश्व धरोहर सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने भाग लिया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण पुरातत्व संग्राहलय शिवपुरी में यह आयोजन 19 नबंबर से किया गया है। जो बीते 25 नबंबर तक जारी रहेगा।
आज इस सप्ताह के प्रथम दिन शासकीय हाईस्कूल फिजीकल कॉलोनी के छात्र छात्राओं ने भ्रमण किया। इस दौरान विद्धार्थीयों को संग्रहालय कर्मचारीयों द्धारा संग्रालह का भ्रमण कराया गया। एवं धरोहर के महत्व एवं उसके सरंक्षण के बारे मे बताया। इस दौरान संग्रालह का पूरा स्टाफ मोजूद रहा
Social Plugin