शिवपुरी। विधानसभा आम निर्वाचन 2018 के तहत जिले की सभी पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 28 नवम्बर को कुल 8 लाख 60 हजार 905 मतदाताओं ने अपने मतदाताओं का उपयोग किया। जिसमें 4 लाख 71 हजार 881 पुरूष एवं 3 लाख 89 हजार 20 महिला मतदाता शामिल है, जबकि 04 थर्ड जेण्डर मतदाताओं ने भी वोट डालें।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 23 करैरा (अजा)
करैरा में कुल 1 लाख 72 हजार 534 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 96 हजार 402 पुरूष एवं 76 हजार 130 महिला मतदाता और 02 थर्ड जेण्डर मतदाताओं ने वोट डाले। इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 73.31 प्रतिशत मतदान हुआ।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 24 पोहरी
पोहरी में कुल 1 लाख 62 हजार 537 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 89 हजार 39 पुरूष मतदाताओं ने एवं 73 हजार 498 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान का प्रतिशत 75.42 रहा।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 25 शिवपुरी
शिवपुरी में कुल 1 लाख 61 हजार 606 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 87 हजार 595 पुरूष एवं 74 हजार 10 महिला और एक थर्ड जेण्डर मतदाता ने वोट डाले। मतदान का प्रतिशत 70.16 प्रतिशत हुआ।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 26 पिछोर
पिछोर में कुल 1 लाख 93 हजार 160 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 1 लाख 3 हजार 807 पुरूष तथा 89 हजार 353 महिला मतदाता शामिल है। मतदान का प्रतिशत 84.85 रहा।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 27 कोलारस
कोलारस में कुल 1 लाख 71 हजार 68 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 95 हजार 38 पुरूष एवं 76 हजार 29 महिला तथा एक थर्ड जेण्डर मतदाता ने वोट डाले। मतदान का प्रतिशत 75.58 रहा।
Social Plugin