कोलारस के बेरखेड़ी में लगभग 100% मतदान, पुलिस लाईन का बूथ रहा फिसडडी | Shivpuri News

शिवपुरी। विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत 28 नवम्बर को डाले गए मतदान केन्द्रों पर सर्वाधिक एवं न्यूनतम मतदान इस प्रकार रहा। 23 करैरा (अजा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 169 बरौदी पर 89.92 प्रतिशत एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 84 देहरदासानी पर 89.63 सर्वाधिक मतदान रहा। जबकि इसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 221 करैरा में 47.87 प्रतिशत एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 232 करैरा में 46.28 प्रतिशत न्यूनतम मतदान हुआ। 

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 पोहरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 49 बेहरदा में 91.13 प्रतिशत एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 52 ढगोसा में 90.63 मतदान सर्वाधित मतदान हुआ। इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 207 धौलागढ़ में 52.23 प्रतिशत और मतदान केन्द्र क्रमांक 264 सिंकदरपुर में 48.68 प्रतिशत न्यूनतम मतदान हुआ। 

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 25 शिवपुरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 216 बड़ागांव में 94.57 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 277 बरेला में 92.37 प्रतिशत सर्वाधिक मतदान हुआ। इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 157 शिवपुरी में 47.31 और मतदान क्रेन्द्र क्रमांक 39 शिवपुरी पर 35.97 प्रतिशत न्यूनतम मतदान हुआ।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 26 पिछोर के मतदान क्रेन्द्र क्रमांक 91 बड़ेरा में 97.08 प्रतिशत और मतदान केन्द्र क्रमांक 183 हरथौन में 96.93 प्रतिशत सर्वाधिक मतदान हुआ। जबकि मतदान केन्द्र क्रमांक 231 खनियांधाना में 67.43 प्रतिशत और मतदान केन्द्र क्रमांक 117 पिछोर में 65.73 प्रतिशत न्यूनतम मतदान रहा।

जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 27 कोलारस के मतदान केन्द्र क्रमांक 118 बेरखेड़ी में 98.15 प्रतिशत और मतदान केन्द्र क्रमांक 62 जूल में 90.99 प्रतिशत अधिकतम मतदान हुआ। जबकि मतदान केन्द्र क्रमाक 119 अगरा में 51.28 प्रतिशत और मतदान केन्द्र क्रमांक 140 बदरवास में 43.42 प्रतिशत न्यूनतम मतदान हुआ।