शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम करही से आ रही है। जहां बीते दोपहर घर में अकेली किशोरी को देखकर गांव के ही तीन युवक युवती के घर में घुस गए। घर में घुसकर आरोपीयों ने किशोरी को दबौचकर उसके साथ गंदी हरकत कर दी। इस मामले की शिकायत पीडित युवती ने करैरा थाने में की। जहां पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर आरोपीयों के खिलाफ धारा 456, 354, 323, 506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार राजवती रजक उम्र 19 साल परिवर्तित नाम निवासी करही अपने घर की बाखर में काम कर रही थी। तभी गांव के ही दबंग बाबा रावत पुत्र शिशुपाल रावत, दाउ रावत निवासी रमगढा और राघवेन्द्र रावत निवासी राजपुर दिहायला युवती को अकेला देखकर युवती के घर में घुस गए। आरोपीयो ने एक साथ युवती को पीछे से दबौच लिया।
युवती चिल्लाई तो आरोपीयो ने युवती के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। युवती के चिल्लाने पर दौडकर ग्रामीण आए तो आरोपीयों गालीगलौच करते हुए मौके से फरार हो गए। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin