आबकारी विभाग पिछोर मेें बडी कार्रवाई मतदाताओ को बंटने आई कच्ची दारू | Pichhore News

शिवपुरी। जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवपुरी श्रीमती शिल्पा गुप्ता के निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन मे विधानसभा निर्वाचन 2018 के परिपेक्ष्य में अवैध रूप से मदिरा संग्रहण, भंडारण, विक्रय स्थलों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु आज दिनांक 27.11.2018 को, शुष्क दिवस मे गरीब एवं आदिवासी बस्तियों में लोगो को वोट प्राप्त करने के ऐवज मे कच्ची मदिरा बाँटने संबंधी शिकायत पर कार्यवाही करते हुये बामौरकलां, अछरौनी एवं बड़ीमुहारी कंजर डेरों पर तहसील खनियाधाना डिप्टी कलेक्टर सुश्री पल्लवी वैध के मार्गदर्शन में दबिश दी तो वहाॅं 5500 लीटर गुड लहाॅन जप्त कर सेंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया एवं लगभग 200 लीटर हाथ भट्टी मदिरा (बाॅटने हेतु पूर्णतः तैयार) मौके से जप्त की गई एवं म0प्र0 आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) ए,एफ के तहत कुल 09 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। 
        
जप्त मदिरा एवं सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 1,75,000/- रूपये है। 

उपरोक्त कार्यवाही में खनियाधाना डिप्टी कलेक्टर सुश्री पल्लवी वैध एवं आबकारी वृत्त प्रभारी अनिरूद्ध खानवलकर, आबकारी उप निरीक्षक एवं स्टाॅफ आबकारी मुख्य आरक्षक यदुवीर सिंह जादौन, आबकारी आरक्षक श्री भूपसिंह धाकड का सराहनीय योगदान रहा।