शिवपुरी। शहर के आदर्श बंधु विद्यालय में पानी की टंकी में मलेरिया टीम को जांच उपरांत डेंगू का लार्वा मिला है। जिसके बाद जांच टीम ने टंकी को साफ करने और स्कूल परिसर को स्वच्छ रखने के निर्देश मलेरिया विभाग की टीम ने दिए है।
जिला क्षय अधिकारी डॉ आशीष व्यास ने बताया कि मेडिकल के विभागाध्यक्ष डॉ माहौर और एनजीओ के डॉ मिश्रा की टीम जब स्कूल पहुंची तो वहां टंकी की जांच पड़ताल उपरांत डेंगू का लार्वा जांच टीम को मिला।
डॉ व्यास की माने तो उन्होंने स्कूल संचालक को सलाह दी कि वह अपने स्कूल परिसर की साफ सफाई रखें और गंदे पानी के स्थान को कवर कर साफ पानी की टंकियों के पानी को भी रोज बदलें ताकि मलेरिया का लार्वा दोबारा न पनपे। इस दौरान वहां टेमोफास दवा का छिड़काव भी किया गया।
Social Plugin