शिवपुरी। पटवारियों को निर्वाचन कार्य के प्रारंभिक प्रक्रियाओं से मतगणना तक लगाया जाता है। जिसमें उन्हें कोई अतिरिक्त वेतन भत्ता नहीं दिया जाता है और न ही कोई अवकाश दिया जाता है। ऐसे में पटवारियों को भी भत्ता दिया ताकि वह अधिकार से वंचित न रहे। यह मांग जिले के पटवारी संघ ने अपनी समस्याओं को लेकर बुधवार को निर्वाचन आयुक्त के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन में सौंपी।
ज्ञापन में बैराड़ तहसील के पटवारियों का सितंबर माह का वेतन सामूहिक काटा गया जिसे शीघ्र भुगतान कराने,पिछोर तहसील के पटवारियों का फरवरी का वेतन दिलाने,करैरा, बदरवास, पोहरी, बैराड़, खनियांधाना, पिछोर में मोबाइल राशि का भुगतान कराने,प्रशिक्षु पटवारियों के वेतन आहरण करने की मांग शीघ्र पूरी की जाए।
इस मौके पर पटवारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश कुमार शर्मा, अर्जुन सिंह गुर्जर, नरेंद्र सिंह जाटव, दीपक रघुवंशी, पदम शर्मा, विजय पाखरे, सतीश धाकड़, चंदन वर्मा आदि मौजूद थे।
Social Plugin