शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना अंतर्गत ग्राम अमरखौआ में बुधवार की सुबह एक युवक ने अपने पडौंस में रहने वाली दंपत्ती के साथ मारपीट कर कुल्हाडी से घायल कर दिया। गंभीर हालत में दंपत्ती को जिला अस्पताला में भर्ती कराया हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम अमरखौआ निवासी भरत आदिवासी का अपने पडोस में रहने वाले कोला आदिवासी से मामूली बात पर विवाद हो गया। विवाद के दौरान भरत ने कोला की जमकर मारपीट करते हुए कुल्हाडी से वार कर दिया। इधर जब कोला की पत्नि बीच बचाव करने आई तो भरत ने कुल्हाडी से पत्नी साधना पर भी प्रहार कर दिया।
इस घटना में दोनो पति पत्नि गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर 108 एबूलेंस मौके पर पहुंची और दोनो घायलो को पहले पोहरी अस्पताल लेकर आई। जहां दोनो को भर्ती कर उपचार किजा जा रहा हैं। पुलिस ने आरोपी भरत के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Social Plugin