शिवपुरी। खबर जिले के खोड चौकी क्षेत्र के ग्राम टीला से आ रही है। जहां अपने घर में मोबाईल चार्ज में लगाकर गेम खेलते समय मोबाईल की बैटरी फट जाने से 7 वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस मासूम को लेकर परिजन तत्काल खोड उपस्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मासूम की गंभीर हालात को देखते हुए जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार विशाल पुत्र कृपाल आदिवासी निवासी टीला सुवह 9 बजे अपने घर में मोबाइल चार्ज होते समय मोबाइल चला रहा था उसी समय अचानक मोबाइल की बैटरी फट जाने से मासूम के हाथ एवं पेट में घंभीर घाव हो गया।
मासूम की गंभीर हालात देख परिजनों द्वारा तुरंत खोड़ अस्पताल लाकर उपचार कराया लेकिन युवक की हालात घंभीर होने के कारण खोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र प्रभारी डॉक्टर नितिन गुप्ता द्वारा युवक को जिला अस्पताल के लिए तुरंत रेफर किया।
Social Plugin