भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन, 2018 में चुनाव कार्य में लगे कर्मियो ने फैसिलिटेशन सेंटर में 1 लाख 60 हजार 100 डाक मतपत्रों के द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया। 11 जिलों में 5 हजार से अधिक चुनाव कर्मियों ने डाक मतपत्र से मतदान किया है जिसमे इंदौर में 12 हजार 38, भोपाल में 7 हजार 120, सतना में 6 हजार 343, मुरैना में 7 हजार 387, होशंगाबाद में 6 हजार 817, रायसेन में 6 हजार 363, सागर में 6 हजार 290, धार में 7 हजार 233, उज्जैन में 5 हजार 788, शिवपुरी में 5 हजार 418 और विदिशा में 5 हजार 770 मतपत्र।
Social Plugin