शिवपुरी। जिले की पांचो विधानसभाओ में शातिं से मतदान हो सके इस लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली हैं। जिले की पाॅचों विधानसभाओं के 1527 मतदान केन्द्रों जिनमें से 406 संवेदनशील मतदान केन्द्रों तथा 1121 सामान्य मतदान केन्द्रों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु 3500 से अधिक पुलिस एवं एस.पी.ओ. समेत पैरा मिलिट्री फोर्स के अधिकारियों/कर्मचारियों को तैनात किया जाना सुनिश्चित किया हैं।
एसपी शिवपुरी ने आचार्य संहिता के नियमों के पालन में आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा उक्त फोर्स को दिनांक 27 को स्ट्राॅग रूम से ईव्हीएम मशीन लेकर जाने से लेकर मतदान सम्पन्न होने तथा EVM मशीन स्ट्राॅग रूम में जमा होने तक सुरक्षा व्यवस्था हेतु पाबंद किया गया तथा कल दिनांक 27 को उक्त फोर्स को स्ट्राॅग रूम से ईव्हीएम मशीन तथा अन्य पीठासीन अधिकारी कर्मचारियों के साथ सुरक्षार्थ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जावेगा।
Social Plugin