शिवुपरी की पांचो विधानसभा सीटो पर 1400 से अधिक डाकमतपत्रों का हुआ उपयोग | Shivpuri News

शिवपुरी  विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु मतदान कार्य संपादित कराए जाने हेतु नियुक्त किए गए मतदानकर्मियों, माइक्रो आब्जर्वर, कोटवार, वनपाल, बसचालक आदि अपने मताधिकार का उपयोग डाकमतपत्र से कर सके इसके लिए जिले की पाचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालयों पर बनाए गए डाकमतपत्र बूथो पर मतदान कर्मियों ने 1433 डाकमतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया।

डाकमत पत्र प्रभारी श्री एल.एन.श्रीवास्तव ने बताया कि जिले की करैरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 282, पोहरी में 256, शिवपुरी में 249, पिछोर में 271 और कोलारस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 375 डाकमतपत्रों का उपयोग कर मतदानकर्मियों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। 

ऐसे मतदानकर्मी जो डाकमतपत्र से अपना मताधिकार का उपयोग नहीं कर सकते है, वे 20 नवम्बर 2018 को संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पर बनाए गए बूथ पर और किसी कारणवश डाकमतपत्र से अपना मताधिकार का उपयोग नहीं कर सकते है, वे 22 से 25 नवम्बर तक जिला उद्योग केन्द्र कोर्ट रोड़ शिवपुरी में बनाए गए डाकमतपत्र बूथ पर अपना मताधिकार का उपयोग कर सकते है।