शिवपुरी। करैरा से कांग्रेस विधानसभा से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी जसवंत जाटव पर प्रशासन ने 110 के तहत कार्रवाई की है। कांग्रेस प्रत्याशी ने अभी नामांकन भी नही भरा है और उनकी परेशान बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि करैरा एसडीएम न्यायलय द्धारा जसवंत जाटव के खिलाफ 110 का नोटिस जारी कर दिया हैं। जसवंत का कहना है कि यह राजनीतिक ष्ंडयत्र हैं। कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है, उन्ही का आधार बनाकर यह कार्रवाई की गई है। अब विरोधी इस कार्रवाई को मुददा बना रहे हैं।
बडी खबर: कांग्रेस के करैरा प्रत्याशी पर 110 की कार्रवाई | karera News
11/05/2018
0
Tags