शिवपुरी। जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती एक मरीज ने वार्ड मे इलाज कर रही एक नर्स का फोटो अपने मोबाईल में खींच लिया। इसके बाद वार्ड में हंगामे की स्थिती निर्मित हो गई और नर्सो ने मरीज का मोबाईल छीन लिया और इस मामले की शिकायत कर दी।
जानकरी के अनुसार रविवार की सुबह जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में एक नर्स मरीजों का उपचार कर रही थी। इस दौरान रामकिशन जाटव नाम का मरीज आया और इंजेक्शन आदि लगाने का बात कहने लगा। नर्सिग स्टाफ के अनुसार की उन्होने मरीज रामकिशन जाटव को समझाया कि जो दवा आपके लिए डॉक्टर ने लिखी हैं वह अल्टरनेट दी जाती हैं। उस दवा को रोज नही देते। इसके बाद मरीज वहां से चला गया।
लेकिन कुछ देर बाद वह मरीज अपने मोबाईल से नर्स के फोटो खीचने लगा, नर्स की नजर उस पर पड़ी तो वार्ड में हंगामा होने लगा। नर्सो ने रामकिशन का मोबाईल छीन लिया और फोटो खीचने का कारण पूछने लगी। इस पर रामकिशन ने कोई जवाब नही दिया तो नर्सो ने इस मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधन और चौकी में दर्ज करा दी। बताया जा रहा है कि इस हंगामे और शिकायत में उक्त मरीज अस्पताल से भाग गया।
Social Plugin