शिवपुरी। सेवा सप्ताह के तहत समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर विश्व शांति रैली निकाली गई जो गांधी समाधि स्थल गांधी पार्क मैदान पर पहुंचकर संपन्न हुई।यहां संस्था के अध्यक्ष ला.एस.एन.उपाध्याय, सचिव एड.राजेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता व लायनेस अध्यक्ष श्रीमती बबीता जैन, सचिव मीना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती सरोज जैन सहित क्लब के अन्य पदाधिकारी व सदस्यों ने मिलकर अपने श्रद्धासुमन राष्ट्रपिता बापू के चित्र पर अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल द्वारा सेवा सप्ताह के तहत की जाने वाली सेवा गतिविधि के लिए दूरस्थ ग्रामीण अंचल बांसखेड़ी पहुंचे जहां ग्रामीणजनों के बीच लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल द्वारा गरीब, निर्धन निराश्रितों के बीच 8 क्विंटल का अन्नदान कर सेवा कार्य किया।
इस सेवा कार्य में लायंस सेन्ट्रल के पूर्व प्रांत पाल राजेंद्र गंगवाल, रामशरण अग्रवाल, डॉ.शैलेंद्र गुप्ता, डॉ.पी.डी. गुप्ता, डॉ.डी.के.बंसल, डॉ.एस के पौराणिक, ललित दीक्षित, प्रदीप जैन, संजीव बिलगैंया, संजीव गुप्ता, संजय गौतम, धर्मेंद्र जैन, वीरेंद्र जैन आदि सदस्यों ने भाग लिया तथा लायनेस क्लब की ओर से श्रीमती शशि अग्रवाल, श्रीमती उमा उपाध्याय, श्रीमती स्वीटी जैन, श्रीमती शोभा जैन, श्रीमती रागिनी गंगवाल आदि सदस्यों ने भाग लिया।
यह सभी पदाधिकारी व सदस्यगण ग्राम बांसखेड़ी में जैसे ही पहुंचे वहां पीडि़त मानवता का हुजूम टूट पड़ा और यहां इन सभी के बीच लायंस सेन्ट्रल ने जहां परिवारों में 8 क्विंटल अन्नदान के रूप में अनाज का दान किया तो वहीं परिजनों के बच्चों को केले के फल व बिस्किट आदि का वितरण किया। इस सेवा कार्य को देखकर ग्रामीणजनों के चेहरों पर मुस्कान नजर आई और उन्होंने लायन्स साथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
Social Plugin