शिवपुरी। आज कुछ ही देर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का हैलीकॉप्टर शिवपुरी के हैलीपेड पर कभी-कभी लैंड हो सकता हैं।भापजा ने शिवपुरी में शाह के लिए अभूतपर्व स्वागत की तैयारी की हैं।बताया जा रहा है कि स्वागत की तैयारियो के लिए बैनरो के डिजायन भोपाल से ही आए हैं। हैलीपेड से लेकर सभा स्थल जहां-जहां से अमित शाह का काफिला निकलेंगा उन रोडो को बैनर पोस्टरो से लाद दिया गया हैं। प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर चाकचौबंद है,जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त अमित शाह के इस दौरे पर चप्पे-चप्पे पर प्रहरा बिठा दिया गया हैं।
Social Plugin