शिवपुरी। नागरिक सहकारी बैंक शिवपुरी के अध्यक्ष रहे अशोक भार्गव के भाई अनूप शर्मा का लेखापाल जनपद पंचायत पिछोर का 14 अक्टूबर रविवार की देर रात पिछोर में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। अनूप की इच्छा के मुताबिक उनकी अंत्येष्टी पिछोर में ही रविवार को देर रात कर दिया गया है। अनूप अपने पीछे दो पुत्र, एक पुत्री एवं पत्नी के साथ तीन भाईयों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर सभी ब्राहंण समाज के लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
Social Plugin