शिवुपरी। जिला अस्पाताल शिवपुरी में पदस्थ सिविल सर्जन गोंविद सिंह को संचालनालय स्वास्थ्य सेवा द्धारा सस्पेंड करने की खबर आ रही हैं। हालाकि कलेकटर शिल्पा गुप्ता ने इस आदेश को प्राप्त न होने की बात कही हैं। वही संभागायुक्त बीएम शर्मा ने निलंबन की पुष्टि की हैं।
गोंविदसिंह पर 3 दिन पूर्व सिटी कोतवाली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अपशब्द कहने पर एसएसटी सहित कई धाराओ में मामल दर्ज किया हैं। डॉ गोंविद सिंह पर निलबंन की कार्रवाई भोपाल से की गई हैं।
जैसा कि विदित है कि गोविंद सिंह का एक वीडियो सामने आया था,जिसकी शिकायत चुनाव आयोग को की गई थी। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी एंव कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने जांच उपंरात महिला बाल विकास के चपरासी दिग्विजय सिंह को सिटी कोतवाली मामला दर्ज कराने भेजा था।
Social Plugin