शिवपुरी। आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए भले शासन कितना ही प्रचार प्रसार कर रहे हों लेकिन कांग्रेस नेताओं के कानों पर इस बात की कोई भी जूं तक नहीं रेंग रही हैं। इस बात की शिकायत गजेन्द्र सिंह यादव ने एक पत्र माध्यम से निर्वाचन आयोग को कि हैं ग्राम दर्रोनी में शासकीय विद्युत पोल पर कांग्रेसी नेता द्वारा बैनर पोस्टर टांगकर आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया गया हैं। जिसका मय फोटो शिकायत दर्ज कराई हैं।
साथ ही बैनर में जिन लोगों को नाम सहित फोटो लगे हैं उन पर संपत्ति विरूपण का का मामला दर्ज किया जाए वहीं आगे यह भी उल्लेख किया हैं कि इससे पूर्व भी दीवाल लेखन के संबंध में मय फोटो के शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से प्रस्तुत की जा चुकी हैं। लेकिन प्रशासन पूरी तरह मौन हैं। आखिर ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे हैं।
Social Plugin