भाजपा को चुनाव में राय दीजिए एक चाय पीजिए, चाबी घर के सामने संपन्न हुआ कार्यक्रम | Shivpuri News

शिवपुरी। मध्यप्रदेश को समृद्ध बनाने और आपका प्रदेश कैसा हो इस हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्द्ध मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत मेरा सुझाव- मेरा चुनाव कार्यक्रम का आयोजन रविवार 21 अक्टूबर  को चाबीघार के सामने किया गया। भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कर वरिष्ठ नेताओं का संदेश सुनाया गया।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी हेमंत ओझा ने इस अवसर पर कहा मध्यप्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रयासरत है और आने वाला प्रदेश समर्द्ध प्रदेश हो और आपकी राय में मध्यप्रदेश कैसा हो इसमे प्रबुद्ध वर्ग की राय को शामिल करने भाजपा द्वारा मेरा सुझाव - मेरा चुनाव कार्यकम का आयोजन पूरे प्रदेश में एक साथ एक समय पर किया गया।  कार्यक्रम में  जिले के नागरिको को आमंत्रित कर उन सुझाव लिए गए। 

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 20-20 सुझाव पेटियां प्रमुख स्थानों पर रखीं जाएंगी। भारतीय जनतापार्टी द्वारा लोगों को सुझाव पर्चियां उपलब्ध कराई जाएंगी, जिन पर आमजन द्वारा अपने सुझाव लिखकर पेटियों में डालना होगा। इसी कार्यक्रम के तहत एक चाय एक राय चर्चा के साथ सुझाव देने वालों को चाय पिलाई जाएगी। यह आयोजन जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 नवम्बर तक चलेगा। 

आज के इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी,जिला संगठन मंत्री देवेंद्र भार्गव, राज्यमंन्त्री राजू बाथम,जिला उपाध्यक्ष  हेमंत ओझा,जिला महामंत्री राजकुमार खटीक,कोषाध्यक्ष रामू विंदल, विधानसभा प्रभारी ओमी जैन,जिला मीडिया प्रभारी डॉ राकेश राठौर, कार्यालय मंत्री अमित भार्गब, मंडल अध्यक्ष  भानु दुबे, मुकेश चौहान, नगर अध्यक्ष गिर्राज शर्मा, गणेश धाकड़,पप्पी जैन, मुकेश जैन,अनिल राठौर,रमन राठौर, प्रदीप सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ हुए।

एलईडी रथ से भी लिए जाएंगे सुझाव
समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान के तहत जिले में एलईडी रथों का भी आगमन होगा। ये रथ एलईडी स्क्रीन, साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिॉनिक बूथ और ऑपरेट से लैस होंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यह रथ चा-चार दिन का समय देंगे। इन रथों में स्थापित इलेक्ट्रिॉनिक बूथ में बटन दबाकर अपना सुझाव रिकार्ड किया जा सकेगा। यह रथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 से 8 स्थानों पर दो-दो घंटे खड़े रहेंगे। सुझाव पेटियों और इलेक्ट्रिॉनिक रथ पर जिले के प्रबुद्ध नागरिकों, पत्रकारों, कार्यकर्ताओं से प्राथमिकता के तौर पर उनके सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।