शिवपुरी ब्यूरो। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुढख़ेड़ा में एक आदिवासी महिला को बाहर की पुलिस किसी प्रकरण में जानकारी हेतु ले जा रही तभी आदिवासी महिला ने पुलिस की गाड़ी में कुंद गई जिससे वह घायल हो गई।
तभी ग्रामीण लोगों ने मुढख़ेड़ा हाईवे पर जाम लगा दिया। जिससे वहां काफी देर तक ट्रकों की लम्बी-लम्बी कतार लग गई। इस बात की जानकारी मिलते ही सुभाषपुरा पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर जाम को खुलवाया।
जानकारी के अनुसार दुल्हारी आदिवासी निवासी मुढखेड़ा को बाहर की पुलिस ने पूछताछ हेतु गिरफ्तार किया इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया। बताया जा रहा है कि दुल्हारी पुलिस की गाड़ी से कूंद गई और वह गिर कर बेहोश हो गई इससे आदिवासी परिवारों में पुलिस को खरी खोटी सुनाते उग्रह हो गए और हाईवे पर जाकर बैठ गए जिससे जाम की स्थिति बना गई।
Social Plugin