शिवपुरी। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज घर की महिलाएं जब पडौसी के घर गप्पे लडाने गई हुई थी। उस दौरान चोरों ने घर में रखे कीमती सामान सहित माल पार कर दिया। इस मामले की सूचना महिलाओं को घर जाने पर लगी। तत्काल उक्त घटना की शिकायत दिनारा थाने में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार जहार सिंह पुत्र रामलखन लोधी कल सुबह घर से बाहर जाने के लिए निकला था, जहां घर पर परिवार के अन्य सदस्यों को छोड़ गया था। दोपहर करीब 11 बजे परिवार की महिलाएं मकान के मुख्य दरबाजे की कुंदी लगाकर पड़ोसी के यहां चली गईं। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर घर में घुसकर गया जहां उसने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से आभूषण चुराकर भाग गया।
दोपहर करीब 12:30 बजे जब परिवारजन घर वापिस आए तो उन्हें चोरी की जानकारी लगी जिस पर उन्होंने जहार सिंह को घटना की जानकारी दी और इसके बाद जहार सिंह थाने पहुंचा जहां पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 454, 380 के तहत कायमी कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
Social Plugin