शिवपुरी। अभी अभी खबर आ रही है कि शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुर पुरा क्षेत्र में एक शराबी युवक ने एक युवक गोली मार दी गोली युवक के पेट में लगी है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल अवस्था में युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार दीपक जाटव उम्र 24 साल निवासी ठाकुर पुरा अपने घर के बाहर घूम रहा था। तभी वहां शराब के नशे में धुत पवन जाटव आ गया युवक दीपक को देखकर गाली गलौज करने लगा। जब दीपक ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने कट्टे से फायर ठोक दिया।
गोली की आवाज सुनकर दीपक के परिजन दौड़े और शराब के नशे में धुत पवन जाटव को पकड़ लिया परिजनों ने पवन जाटव की जमकर कुटाई की। परिजन घायल युवक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मारपीट में आरोपी पवन जाटव को भी चोटें आई हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Social Plugin