सिटी बस को लेकर विरोध: कल बस ऑपरेटर बंद रखेंगे अपनी बसें, सौंपा ज्ञापन | Shivpuri News

शिवपुरी। अमृत योजना के तहत प्रायवेट पब्लिक पार्टनरशिप पर चलाई जा रही सिटी बसों को लेकर हो रहा है विरोध अब बढऩा शुरू हो गया है। कल गुना से ग्वालियर जाने वाली सिटी बस के स्टाफ और यात्रियों के साथ स्थानीय बस संचालकों ने अभद्रता कर दी थी जिसकी शिकायत होने के बाद अब बस ऑपरेटर यूनियन ने सिटी बसों के विरोध में प्रायवेट बसों का संचालन जिले सहित प्रदेशभर में बंद करने का निर्णय लिया है और आज कलेक्टर को अपनी समस्या को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। 

बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष रणवीर सिंह यादव ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि सूत्र सेवा बस संचालन से प्रायवेट बस संचालकों को आर्थिक हानि व असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में वह जिले भर की निजी बसें एवं अन्य जिलों एवं राज्यों में जाने वाली बसों को 18 अक्टूबर से समाधान नहीं होने तक संचालन बंद करेंगे। उन्होंने बताया है कि सिटी बसें और प्रायवेट बसों का समय चक्र समान होने से यह स्थिति उत्पन्न हो रही है। 

जिसे देखते हुए वह हस्तक्षेप कर इस समस्या का समाधान करें। ज्ञापन सौंपने वालों में जगदीश सिंह सिकरवार, राजाबाबू कुशवाह, मुकेश सिंह चौहान, विश्वनाथ सिंह रघुवंशी, सतेन्द्र सिंह भदौरिया, हिमांशु अध्या, शैलेन्द्र सिंह चौहान, जयसिंह रावत, मदन सेजवार, प्रदीप यादव, माधवसिंह भदौरिया, विक्की सरदार, शराफत खान, चंद्रभान सिंह परिहार, जीतू कुशवाह, रूपेश पाठक सहित अनेकों बस ऑपरेटर मौजूद थे।