पोहरी में आयोजित हुआ मेरा सुझाव मेरा चुनाव समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान | Pohri News

पोहरी। जिले के पोहरी में आज मेरा सुझाव,मेरा चुनाव सम्रद्ध मध्यप्रदेश अभियान के तहत पोहरी में एक चाय एक राय  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष दिलीप मुद्गल के नेतृत्व में लोगो ने चाय के साथ अपनी-अपनी राय दी। 

पोहरी में भाजपा के दर्जनों समर्थको द्वारा लोगो को आमंत्रित कर इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया। यह कार्यक्रम पोहरी सहित बैराड़ में किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा प्रभारी दिलीप मुद्गल ओर डॉ तुलाराम यादव द्वारा किया गया।


इस कार्यक्रम में लोगो ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए कार्यो ओर योजनाओ के बार मे सुझाब रखा साथ ही लोगो ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी अबगत कराया।