शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज पुलिस थाने में से ही रेप का आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। जैसे ही इस घटना सूचना डयूटी पर स्थिति पुलिसकर्मीयों को लगी। उनके हाथ पैर फूल गए तत्काल आरोपी को खोजने पुलिस जुट गई। परंतु पुलिस आरोपी को नही खोज सकी। इस मामले की सूचना जैसे ही पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को लगी। उन्होंने तत्काल इस मामले में दोषी एसआई पूनम कटारे और आरक्षक मंजीत मलिक के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार बीते रोज पिछोर थाना पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी के अपहरण,रेप और पोस्को एक्ट के मामले में आरोपी कल्ला उर्फ कल्याण लोधी पुत्र रघुवीर लोधी निवासी पायगा थाना पिछोर को हिरासत में लिया था। बीते रोज पुलिस आरोपी पुलिस को चकमा देकर लॉकअप से फरार हो गया था।
इस आरोपी की भागने की सूचना पर डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मीयों के हाथ पैर फूलने लगे। तत्काल पुलिस आरोपी को खोजने में जुट गई। परंतु जब आरोपी मिला तो पुलिस ने इस मामले की सूचना अपने वरिष्ट अधिकारीयों को दी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 224 के तहत कार्यवाही कर इस मामले में लापरवाह एसआई पूनम कटारे और आरक्षक मंजीत मलिक को कार्य में लापरवाही बरतने के चलते निंलबिंत कर दिया है।
Social Plugin