शिवपुरी। नरवर के मगरौनी को नगर परिषद बनाने की घोषणा तो पहले कर दी गई थी। अब मध्यप्रदेश के राजपत्र में प्रकाशन भी हो गया है। मगरौनी के साथ साथ किशनपुर और निजामपुर और गढ़ोता को मिलाकर मगरौनी को नगर परिषद बनाया जाएगा। मध्यप्रदेश के उप सचिव लोकेश कुमार जांगिड़ ने यह आदेश बीते रोज जारी कर दिए हैं। नगरीय विकास व आवास विभाग भोपाल ने भी नगर पालिका अधिनियम के तहत प्रदत्त शकितयों का उपयोग कर इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
Social Plugin